"बिना पैसे खर्च किए 

 गमले में आसानी से उगाएं पुदीना! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

पुदीना बहुत ही फायदेमंद जड़ी-बूटी वाला पौधा है जिसका वानस्पतिक नाम मेंथा है।

इसकी ताज़ा खुशबू और कई फायदों के कारण लोग इस हर्बल पौधे को अपने घर में लगाना पसंद करते है।

यदि आप पुदीना को अपने घर पर लगाना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है जिसमे हम आपको बताएँगे की पुदीने के पौधे को समफलता पूर्वक कैसे लगाएं।

स्टेप - 1 

आप पुदीना को बीज या कटिंग दोनों तरीको से लगा सकते हैं। बाजार से लाई गई पुदीने की जड़ को फेंकने की बजाय आप उससे पुदीने का नया पौधा तैयार कर सकते हैं।

आप पुदीना का पौधा लगाने के लिए वेल ड्रेनेज होल वाला गमला या ग्रो बैग चुनें और  इस पौधे को किसी अन्य पौधे के साथ न लगाएं क्योंकि इसे बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह की जरुरत होती है।

स्टेप - 2

अब आप पौधा लगाने के लिए सामान्य मिट्टी और जैविक खाद को मिलाकर एक अच्छी पॉटिंग मिक्स तैयार करें। 

स्टेप - 3  

यदि आपके पास पुदीने के बीज हैं, तो उन्हें सीधे पॉटिंग मिक्स में छिड़कें, और यदि आप कटिंग लगा रहे हैं, तो मिट्टी में पत्तियों के साथ 4 से 6 इंच लंबी कटिंग लगाएं।

स्टेप - 4

पुदीने के पौधों को ठीक से बढ़ने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए कंटेनर रखने के लिए फुल सनलाइट वाली जगह चुनें।

स्टेप - 5

पुदीने के पौधे को स्वस्थ और घना बनाए रखने के लिए मिट्टी सूखने पर ही पानी दें और समय-समय पर पौधे की प्रूनिंग करते रहें।

स्टेप - 6

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !