घर में उगाएं फ्रेश और केमिकल फ्री लौकी, बीज से लगाने का तरीका यहां जानें!

www.organicbazar.net

अक्सर लोग सोचते हैं कि छोटे घरों में सब्जियां नहीं उगाई जा सकतीं है। 

हालांकि लौकी बाजारों में आसानी से मिल जाती है, लेकिन केमिकल से भरपूर होने के कारण यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।

इसलिए अब लोग घर पर ही बागवानी कर तरह-तरह की सब्जियां उगा रहे हैं. 

 अगर आप भी ताजी लौकी का आनंद लेना चाहते है, तो आइए जानते हैं घर की बालकनी में लौकी उगाने के कुछ आसान टिप्स।

लौकी के बीज लगाने का च्छा समय जून से जुलाई का है। लेकिन, ठण्ड के समय में भी लौकी के पौधों को उगाया जा सकता है।

लौकी के बीज लगाने का सही समय:

अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदें:

आप पसंद के अनुसार अच्छी किस्म के लौकी के बीज नजदीकी मार्केट या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

लौकी के बीजों को रेतीली दोमट मिट्टी में लगा सकते हैं या फिर एक अच्छी पॉटिंग सोइल भी खरीद सकते हैं।

लौकी के बीज लगाने के लिए मिट्टी:

गमले या ग्रो बैग का साइज:

आप लौकी के बीज लगाने के लिए 15 x 15 इंच (लंबाई x चौड़ाई) के गमले या ग्रो बैग ले सकते हैं।

 लौकी के बीज लगाने के बाद उचित नमी बनाए रखने से लगभग 7 से 10 दिन के अंदर बीज अंकुरित होने लगते हैं।

बीज कितने दिन में अंकुरित होंगे:

लौकी के पौधों को बढ़ने के लिए पर्याप्त खाद की जरुरत होती है, आप खाद में गोबर की खाद, बोनमील और मस्टर्ड केक का यूज़ कर सकते हैं।

लौकी के पौधों को खाद कब दें:

लौकी उचित देखभाल से आपको लगभग 55 से 70 दिन के अंदर ताजे फल तोड़ने को मिल जायेंगे।

लौकी कब तोड़ने मिलेगी:

कोकोपीट में फल और सब्जियां उगाने से पहले जान ले यह जरूरी बात!

OrganicBazar.Net