www.organicbazar.net
लौकी के बीज लगाने का अच्छा समय जून से जुलाई का है। लेकिन, ठण्ड के समय में भी लौकी के पौधों को उगाया जा सकता है।
आप पसंद के अनुसार अच्छी किस्म के लौकी के बीज नजदीकी मार्केट या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
लौकी के बीजों को रेतीली दोमट मिट्टी में लगा सकते हैं या फिर एक अच्छी पॉटिंग सोइल भी खरीद सकते हैं।
आप लौकी के बीज लगाने के लिए 15 x 15 इंच (लंबाई x चौड़ाई) के गमले या ग्रो बैग ले सकते हैं।
लौकी के बीज लगाने के बाद उचित नमी बनाए रखने से लगभग 7 से 10 दिन के अंदर बीज अंकुरित होने लगते हैं।
लौकी के पौधों को बढ़ने के लिए पर्याप्त खाद की जरुरत होती है, आप खाद में गोबर की खाद, बोनमील और मस्टर्ड केक का यूज़ कर सकते हैं।
लौकी उचित देखभाल से आपको लगभग 55 से 70 दिन के अंदर ताजे फल तोड़ने को मिल जायेंगे।