खीरे की सबसे प्यारी किस्म देखते ही कहेंगे आज तो ये पौधा लगाना ही है!

www.organicbazar.net

तरबूज की तरह दिखने वाली खीरे की यह किस्म भारतियों के बीच काफी लोकप्रिय है।

जिसे आमतौर पर कचरिया के नाम से जाना जाता है, यह एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और फाइबर से भरपूर होता है।

इसे माउस मेलन, मैक्सिकन खट्टा खीरा और छोटा तरबूज के रूप में भी जाना जाता है।

1

कचरी के बीज कब लगाएं:

आप सर्दी के लास्ट महीने (जनवरी) से लेकर शुरूआती वसंत (फरवरी) तक घर के अंदर बीज से पौधा ग्रो कर सकते है।

2

तापमान:

 21-23°C (70-75°F) तापमान में कचरी के बीज 10-15 दिनों के भीतर अंकुरित हो जाते हैं।

3

गमला या ग्रो बैग:

कचरी का एक पौधा 12X12 इंच के गमले या ग्रो बैग में अच्छी तरह विकसित हो सकता है।

4

पानी डालें: 

मिट्टी में बीजों को लगाने के बाद, उन्हें स्प्रे बोतल से पानी दें जिससे बीज, मिट्टी में गहराई में न दबें। 

5

गमले को धूप में रखें:

अब बीज लगे गमले या सीडलिंग ट्रे को खिड़की या दूसरी उजाले वाली जगह पर रखें। मिट्टी सूखने पर पानी का स्प्रे करते रहें।

6

कचरी के पौधे में खाद डालें:

 कचरी के पौधे को खाद की जरूरत नहीं होती है। ज्यादा फल के लिए आप पौधे में बोनमील और वर्मीकम्पोस्ट डाल सकते हैं। 

7

बेल को सहारा दें:

कचरी एक बेल वाला पौधा है, जिसकी ग्रोथ 10 फीट तक हो सकती है। इसलिए इसे आप ट्रेलिस या क्रीपर नेट, का यूज़ करें।