www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
चिचिंडा जो सांप के आकार की एक सब्जी है, जिसके कारण इसे स्नेक गॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है।
स्नेक गार्ड एक ऐसी सब्जी है, जिसे आप अपने गार्डन या कंटेनर में लगा सकते हैं।
यदि आप घर पर स्नेक गॉर्ड का पौधा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले जान लें ये बातें...
स्नेक गार्ड को उगाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से जुलाई है, लेकिन आप इसे अगस्त के महीने में भी उगा सकते हैं।
1
स्नेक गार्ड को लगाने के लिए 15 x 15 इंच (चौड़ाई x लम्बाई) वाले गमले या ग्रो बैग बेस्ट होंगे।
2
स्नेक गार्ड एक ऐसी सब्जी है जो रेतीली दोमट मिट्टी में अच्छी तरह उगती है, आप पॉटिंग सॉइल मिक्स का भी उपयोग कर सकते हैं।
3
स्नेक गार्ड के बीजों को लगभग 1/2 इंच गहरा लगाया जाना चाहिए।
4
स्नेक गॉर्ड के पौधों को नियमित रूप से पानी दें। पानी देने के लिए आप वॉटर कैन का उपयोग कर सकते हैं।
5
स्नेक गॉर्ड के पौधों के लिए केवल जैविक खाद जैसे नीम खली, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद का ही उपयोग करें।
6
चिचिंडा के पौधों को स्क्वाश वाइन बोरर और ककड़ी बीटल जैसे कीटों से बचाने के लिए आप नीम ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।
7
स्नेक गॉर्ड एक बेलनुमा पौधा है, जिसके बेहतर विकास के लिए आपको इसे क्रीपर नेट या फिर रस्सी का सहारा जरूर दना चाहिए।
8
OrganicBazar.Net