गमले में इस तरह से उगाए इलायची का पौधा, महक उठेगा आंगन!

www.organicbazar.net

आजकल लोग अपने घरों में महंगे फूलों वाले पौधे और अनोखे हाउसप्लांट लगाना पसंद करते हैं।

हालांकि अगर आपको भी गार्डेनिंग में दिलचस्पी है तो क्यों न मसाले वाले पौधे तैयार किए जाएं।

आज हम बात कर रहे हैं माउथ फ्रेशनर इलायची की जो भारत की तीसरी सबसे मेहगा मसाला है।

कुछ लोग इलायची का पौधा नर्सरी से खरीदते हैं लेकिन आज हम इसे बीज से उगाने के बारे में जानेंगे।

1

इलायची का पौधा कब लगाएं:–

गार्डन में इलायची लगाने का सबसे अच्छा समय जून-जुलाई मानसून का महीना है।

2

पौधा कैसे लगाएं:

आप गार्डन में लगे इलायची सकर्स (ऑफसेट) से नया पौधा उगा सकते हैं या फिर बीज से भी उगा सकते हैं।

3

गमला या ग्रो बैग का साइज:

बीज अंकुरित करने के बाद आपको पौधे लगाने के लिए, एक बड़े साइज के ड्रेनेज होल्स ग्रो बैग की जरूरत होगी।

4

ग्रोइंग सीजन में पानी दें:

इलायची के पौधे को पानी तब दें जब गमले की मिट्टी ऊपर से सूखी हुई लगे।

5

धूप:

इलायची का पौधा आंशिक छाया या फिल्टर्ड धूप की स्थिति में अच्छी ग्रोथ करता है, इसलिए इसे सीधी धूप से दूर रखें। 

6

उर्वरक  दें:

इलायची के पौधे को लगभग 2 सप्ताह के अंतराल से प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, NPK फर्टिलाइजर, या सीवीड फर्टिलाइजर दे।

7

पौधे के कीट व रोग:

आमतौर पर इलायची का पौधा कीट मुक्त होता है, लेकिन रोग के लक्षण दिखने पर नीम ऑयल का स्प्रे करें।