यह तरीका अपनाकर तेज़ी से उगाएं शिमला मिर्च!

by samiksha tiwari

शिमला मिर्च एक प्रकार की सब्जी है जो सामान्य मिर्च से अलग होती है। शिमला मिर्च हमारे स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से लाभदायक होती हैं, यह विटामिन ए, सी और ई से भरपूर होती है। यदि आपको भी खाने में शिमला मिर्च पसंद है तो आज हम आपको ऑर्गेनिक तरीके से घर पर शिमला मिर्च कैसे उगाएं?

शिमला मिर्च कैसे उगाएं ;

शिमला मिर्च के बीज लगाने का सही समय गर्मी के मौसम में मार्च से जुलाई का महीना होता है।

कब उगाएं ?

आप शिमला मिर्च को बीज या ट्रांसफर मेथर्ड दोनों प्रकार से लगा सकते हैं।

कैसे लगाएं ?

आप 5.5 से 6.5 पीएच मान वाली मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मिट्टी को उपजाऊ बनान चाहते है तो जैविक खाद का उपयोग करे।

कैसी मिट्टी में लगाएं? 

घर पर गमले में  शिमला मिर्च उगाने के लिए – 15 x 15 इंच (चौड़ाई x गहराई) का गमला उपयोग कर सकते है।

गमले का साइज़ ?

आप ग्रो बैग की मिट्टी में ¼ इंच की गहराई पर 2 से 3 बीज लगा सकते हैं।

बीज कितनी गहराई में लगाएं ?

शिमला मिर्च के बीजों को जर्मिनेट होने में 7-10 दिनों का समय लग जाता है।

बीज कब अंकुरित होंगे?

शिमला मिर्च के पौधे लगाने के 60 से 65 दिन बाद आपको हरी मिर्च तोड़ने मिलने लगेगी।

हार्वेस्ट कब करे ? 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !