by samiksha tiwari

 वेनिडियम फूल

कैसे लगाएं

 का पौधा

वैनिडियम सूरजमुखी के समान दिखने वाला फूल है, यह यह बड़े-बड़े 3 से 4 इंच के फूल, नेक्टर और परागों से भरपूर होते हैं, वैनिडियम फूल के पौधे की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पौधा पूरी तरह से कीट मुक्त और रोग मुक्त है और बहुत कम रखरखाव के साथ बगीचों में उगाए जा सकते हैं

वेनिडियम फूल कब लगाएं!

फ्लावर प्लांट वेनिडियम के बीज आप स्प्रिंग सीजन अर्थात फरवरी-मार्च माह में लगा सकते हैं।

 वेनिडियम  के बीज

इस फ्लावर प्लांट को लगाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के वेनिडियम फूल के बीज की आवश्यकता होगी, जिन्हें आप Organicbazar.net से खरीद सकते हैं।

सीडलिंग ट्रे

बीजों को अंकुरित करने के लिए आपको सीडलिंग ट्रे की आवश्यकता होगी, हालाँकि आप बीजों को एक छोटे बर्तन में भी अंकुरित कर सकते हैं।

पॉटिंग मिक्स

सबसे पहले सीडलिंग ट्रे में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें। अब प्रत्येक सेल में ⅛ इंच गहराई पर वेनिडियम के बीज लगाएं।

सनलाइट  

इन बीजों को अंकुरित होने के लिए धूप की जरूरत होती है, इसलिए ट्रे को धूप वाली जगह पर रखें, लेकिन मिट्टी को पूरी तरह से सूखने न दें।

तापमान 

वेनिडियम के बीज 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर बीजों को जर्मिनेट होने में 7 से 14 दिन का समय लग सकता है।

ट्रांसप्लांट

जब पौधे 4 से 6 इंच लंबाई के हो जाएं तथा पत्तियों का नया सेट तैयार हो जाए, तब आप इन्हें बड़े ग्रो बैग या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट करें।

उर्वरक

वेनिडियम के पौधे को फ्लावरिंग के समय पोटेशियम रिच खाद जैसे- ऑर्गेनिक पोटाश, सीवीड और प्रोम फर्टिलाइजर आदि दे सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !