आप घर के किसी भी कोने में आसानी से टमाटर उगा कर कई महीनों तक ताज़ा स्वाद का आनंद ले सकते हैं।
भारतीय रसोई की बात करें तो ज्यादातर व्यंजनों में धनिये का इस्तेमाल खूब किया जाता है।
आप बाजार से मिर्च खरीदने की बजाय घर पर ही मिर्च लगाकर पैसे बचा सकते हैं।
आप बैंगन की कुछ छोटी किस्मों को गमलों में उगा कर कई महीनों तक फल पा सकते हैं।
बेल पेपर को छोटे गमलो में भी आसानी से उगाया जा सकता है।
हरा प्याज आप कभी उगाकर आप अपने व्यंजनों का स्वाद बढ़ा सकते हैं.