महंगाई से बचना है तो सितंबर महीने में घर पर ही उगाएं ये 10 सब्जियां!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

आजकल सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, इसलिए लोग अपने घरों में जैविक सब्जियां उगाना पसंद करते हैं।

होम गार्डन के इस शौक में लोग अपनी छत और बालकनी का उपयोग कर ताजी सब्जियां प्राप्त कर रहे हैं।

घर में उगाई गई सब्जियों का स्वाद ही अलग होता है. आज आप मेरे साथ जानेंगे कि सितंबर महीने में आप कौन सी सब्जियां उगा सकते हैं।

गाजर

टैरेस गार्डन में गाजर का पौधा लगाने के लिए मानसून का समय बेहतर है, आप इसे पर्याप्त धूप वाली जगह पर लगाएं।

1

शलजम:

जड़ वाली सब्जियों में शलजम एक विशेष सब्जी है जिसे किसी भी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है।

2

करेला:

  आप सितंबर के महीने में करेले के बीज गार्डन या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

3

फ्रेंच बीन्स:

फ्रेंच बीन्स घर की बालकनी या छत पर उगाने के लिए बेस्ट है। यह 45 से 60 दिनों के बाद तोड़ने के लिए तैयार हो जाता है.

4

मूली:

मूली की जड़ और पत्ते दोनों को लोग बड़े चाव से खाते हैं, इन्हें आप बीज से बहुत ही आसानी से उगा सकते हैं।

5

लेटस:

लेटस को सलाद व सैंडविच के रूप काफी पसंद किया जा रहा है। आप इसे घर पर गमलों में आसानी से उगा सकते है।

6

शिमला मिर्च:

शिमला मिर्च के बीज आप सितम्बर माह में लगा सकते हैं, यह मात्र 70 दिनों में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाता है।

7

मेथी:

जाड़े के मौसम में मेथी के पराठो का मजा ही अलग होता है इनके बीजो को लगाने के केवल 4-5 दिनों में ही आपको पत्तियाँ मिलने लगेंगी।

8

पालक:

पालक आयरन का सबसे अच्छा स्रोत होता है।आप इसे किसी प्लास्टिक कि टोकरी या ग्रो बैग में आसानी से लगा सकते है।

9

फूल गोभी:

फूलगोभी विटामिन सी से भरपूर होती है, आप इसकी विभिन्न किस्मों को मई से अक्टूबर तक कभी भी लगा सकते हैं।

10

बरसात में घर पर लगाएं यह नॉन स्टॉप खिलने वाले 7 फूल के पौधे!

OrganicBazar.Net