www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
यदि आप बागवानी में नए हैं तो हमेशा छोटे पौधों को उगाने से शुरुआत करें।
आपको हमेशा अपने क्षेत्र के मौसम और जलवायु के अनुसार ही पौधे लगाने चाहिए।
गार्डन के पौधों पर हमेशा जैविक खाद जैसे वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद या कम्पोस्ट का सही मात्रा में यूज़ करें।
एक अच्छे गार्डनर की आदत होती है कि वह रोजाना कुछ समय अपने पौधों की देखभाल में बिताएं।
एक अच्छा गार्डनर को विभिन्न प्रकार के पौधों और फूलों के लिए जगह बनाने में माहिर होना चाहिए।
बागवानी के लिए आप हल्के गमले या ग्रो बैग चुने जिससे इन्हे एक जगह से दूसरे जगह पर रखना आसान हो।
आप वर्टिकल गार्डन तैयार कर छोटे पौधे, जड़ी-बूटियां, सब्जियां, फल-फूल लगा सकते हैं।