अगर बनना है एक अच्छा गार्डेनर तो ये बातें ज़रूर जान लें!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

अगर आप भी घर पर बागवानी करने की सोच रहे हैं लेकिन नहीं जानते कि शुरुआत कैसे करें।

तो ये बातें आपको एक अच्छा गार्डनर बनने में बहुत मदद करेंगी.

अपने घर को खूबसूरत चीजों से सजाने की बजाय प्राकृतिक सजावट करें, वह भी पौधों की मदद से।

आस-पास पेड़-पौधे होने से घर का माहौल खुशनुमा रहता है, तो आइए जानते हैं एक अच्छे गार्डनर की खूबी।

यदि आप बागवानी में नए हैं तो हमेशा छोटे पौधों को उगाने से शुरुआत करें।

छोटे पौधों से शुरुआत करें:

आपको हमेशा अपने क्षेत्र के मौसम और जलवायु के अनुसार ही पौधे लगाने चाहिए।

मौसम का ध्यान रखें:

गार्डन के पौधों पर हमेशा जैविक खाद जैसे वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद या कम्पोस्ट का  सही मात्रा में यूज़ करें।

ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करें:

 एक अच्छे गार्डनर की आदत होती है कि वह रोजाना कुछ समय अपने पौधों की देखभाल में बिताएं।

नियमित देखभाल करें:

एक अच्छा गार्डनर को विभिन्न प्रकार के पौधों और फूलों के लिए जगह बनाने में माहिर होना चाहिए।

गार्डन को आकर्षक बनना:

बागवानी के लिए आप हल्के गमले या ग्रो बैग चुने जिससे इन्हे एक जगह से दूसरे जगह पर रखना आसान हो।

हल्के गमले चुनें:

आप वर्टिकल गार्डन तैयार कर छोटे पौधे, जड़ी-बूटियां, सब्जियां, फल-फूल लगा सकते हैं।

वर्टिकल गार्डनिंग:

"कंपोस्ट बिन में भूलकर भी न डालें ये 7 चीजें, नहीं तो होगा नुकसान!"

OrganicBazar.Net