घर में लगे पौधे हो गए हैं फंगस के शिकार, तो तुरंत अपनाएं ये घरेलु उपचार!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

हम अपने घर या गार्डन में कई तरह के पौधे लगाते हैं और अपना कुछ समय उनकी देखभाल में बिताते हैं।

कई बार पौधों की उचित देखभाल करने के बावजूद उन पर फंगस लग जाते हैं।

जिसके कारण पौधे धीरे-धीरे सूखकर मर जाते हैं।

अगर आपके पौधे हो गए है फंगस का शिकार तो तुरंत अपनाएं ये कारगर उपचार!

फंगस एक प्रकार का रोग है,जो इनडोर और आउटडोर पौधों की पत्तियों और तनों को प्रभावित करता है।

फंगस आखिर है क्या?

पौधों के बीच पर्याप्त दूरी न होना, कम वायु प्रवाह और उच्च आर्द्रता फंगस के मुख्य कारण हैं।

फंगस के कारण ?

बेकिंग सोडा को पानी में लिक्विड सोप के साथ मिक्स कर रोजाना फंगस प्रभावित जगह पर स्प्रे करें।

बेकिंग सोडा:

नीम का तेल: 

नीम के तेल की मदद से आप पौधों पर लगे फंगस को आसानी से हटा सकते हैं, वो भी ऑर्गेनिक तरीके से।

सिरका कुछ ही दिनों में पौधों से फंगस को दूर कर सकता है, बस इसे पानी में मिलाकर स्प्रे करें।

विनेगर:

हल्दी का यूज़ फंगीसाइड के रूप में किया जा सकता है। यह पौधे को फंगस से बचाता है.

हल्दी:

ठंड में ताजी सब्जी का उठाना है लुफ्त, तो लगा दे इन 10 सब्जियों के बीज!

OrganicBazar.Net