घर में ही बनाना चाहते हैं ऑर्गेनिक वेजिटेबल गार्डन तो साथ रखें ये गार्डनिंग टूल! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

पहले लोग घर में फूल लगाना पसंद करते थे, लेकिन अब लोग ऑर्गेनिक सब्जियां भी उगा रहे हैं।

बाजार में मिलने वाली केमिकल युक्त सब्जियां खाकर हम कई बीमारियों को बुलावा दे रहे है।

इन समस्याओं से बचने के लिए लोग अब घर पर ही ऑर्गेनिक गार्डनिंग करना पसंद करते हैं।

किचन गार्डनिंग के दौरान आपको कई ऐसे गार्डनिंग टूल्स की जरूरत पड़ेगी जो आपके काम को आसान बना सकते हैं।

गार्डन में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए स्प्रे पंप आपकी बहुत मदद कर सकता है।

स्प्रे पंप:

अगर आप भी टेरिस या किचन गार्डन में जलभराव की समस्या नहीं चाहते तो ड्रेनेज मैट का इस्तेमाल जरूर करें।

ड्रेनेज मैट:

प्रूनर बहुत ही काम का गार्डनिंग टूल है इसका यूज़ पौधों की शाखाओं को काटने के लिए किया जाता है।

प्रूनर:

ये गमले काफी लचीले होते हैं और आप इनमें बीज अंकुरित करके पौधा तैयार कर सकते हैं।

थर्मोप्लास्टिक पॉट:

आप स्टिकी ट्रैप की मदद से कीटनाशकों के उपयोग के बिना कीट-पतंगो को गार्डन से दूर रख सकते हैं।

स्टिकी ट्रैप;

किचन गार्डन में आप क्रीपर नेट की मदद से बेल वाली सब्जियां जैसे खीरा,करेला, और गिलकी उगा सकते हैं।

क्रीपर नेट:

गार्डन के पौधों को सही मात्रा में पानी देने के लिए आपको वॉटर कैन का उपयोग करना चाहिए।

प्लास्टिक वाटरिंग कैन:

हैंड ट्रॉवेल की मदद से गमलों में मिट्टी खोदना बहुत आसान हो जाता है, आपको इसका यूज़ जरूर करना चाहिए।

हैंड ट्रैवेल:

गुलाब के फूलों से भर जायेगा गमला, बस डालें ये सीक्रेट पानी!

OrganicBazar.Net