गार्डन की फल मक्खी से छुटकारा पाएं !

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

फल मक्खी, उड़ने वाला एक ऐसा कीट है, जो सभी मौसमों में फल व सब्जियों वाले पौधों को बुरी तरह प्रभावित करता है। को इंग्लिश में फ्रूट फ्लाई के नाम से जाना जाता है।

इस कीट के संक्रमण के कारण फल व सब्जियों में छोटे-छोटे छेद और सुनहरे धब्बे बन जाते हैं, तथा समय से पहले ही फल गिर जाते हैं।

फ्रूट फ्लाई कीट के लार्वा जो मिट्टी में मौजूद होते हैं, उन्हें नष्ट करने के लिए नीम तेल का उपयोग किया जा सकता है।

नीम तेल

सबसे पहले आपको उन फलों और सब्जियों को तोड़ कर अलग कर देना चाहिए, जिन पर फ्रूट फ्लाई का संक्रमण दिखाई देता है।

सड़े फल

पुदीना, लेमनग्रास, लैवेंडर जैसे हर्ब के पौधों से फ्रूट फ्लाई कीट दूर रहते हैं। इस कारण से संक्रमित पौधे के नजदीक रख सकते हैं।

पौधे

फ्रूट फ्लाई, सिरका और बीयर की गंध की ओर आकर्षित होती है। उड़ती हुई फल मक्खी इस विनेगर में डूब कर मर जाएँगी।

विनेगर

यह रंग-बिरंगे कागज होते हैं, जिनपर गोंद लगी रहती है। फ्रूट फ्लाई कीट इन कागज पर बैठते हैं तुरंत गोंद में चिपक कर मर जाते हैं।

स्टिकी ट्रैप

पौधों की कंकड़-पत्थर से मल्चिंग कर दें। ऐसा करने से फ्रूट फ्लाई के लार्वा मिट्टी में नहीं पनप पाएंगे।

मल्चिंग

फल मक्खी कीट के लार्वा नम और गीली मिट्टी के अंदर पनपते हैं, यदि मिट्टी सूखी रहे तो लार्वा जिन्दा नहीं रह पाएंगे।

मिट्टी

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !