इन टिप्स को अपना कर पाए होम गार्डन में ढेरो बैंगन !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

बैंगन में कई प्रकार के पोषक तत्व जैसे आयरन,कैल्शियम और फाइबर आदि पाए जाते हैं। जनवरी-फरवरी और जुलाई माह में लगा सकते हैं,आप इसे बहुत अधिक ठंडी या बहुत अधिक गर्मी में न लगाएं।

अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में एगप्लांट लगाने और उससे अधिक मात्रा में बैंगन प्राप्त करने के लिए आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए,

मिट्टी

आपको एक अच्छी मिट्टी की आवश्यकता होगी जिसमे 50% सामान्य मिट्टी, 40% गोबर की खाद , 10% रेत हो ।  

धूप 

ब्रिंजल के पौधे फुल सनलाइट धूप की जरूरत होती है।

पानी 

बैंगन के पौधे को पानी अच्छी मात्रा में देना चाहिए है, लेकिन ओवरवाटरिंग से बचें, मिट्टी सूखने पर ही पानी दें।

खाद 

इसे 15 से 20 दिनों में ऑर्गेनिक खाद देते रहें, जिससे आप लंबे समय तक इससे बैंगन हार्वेस्ट कर सकें।

सपोर्ट 

एगप्लांट के पौधे को किसी स्टिक (stick) की मदद से बांध दें जिससे वो सीधा रहे।

हार्वेस्ट 

पौधे से अधिक बैंगन को प्राप्त करने के लिए इसके फलों को तोड़ते रहें, जिससे पौधे में फलों की नई ग्रोथ के लिए बढ़ावा मिल सके।

रोग

बैंगन के पौधे में कई प्रकार के रोग लगते हैंइससे बचने के लिए आप नीम के तेल का स्प्रे करें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !