by samiksha tiwari

ऑर्गेनिक सीडलिंग स्टार्टर मिक्स किट 

 के साथ गार्डनिंग को बनायें

www.organicbazar.net

आसान! 

क्या आप अपने बगीचे को रोपण से शुरू करना चाहते हैं? गार्डनिंग में एक बेहतर  एक्सपीरियंस के लिए बीज स्टार्टर मिक्स किट का उपयोग करें।  बीज के अंकुरण दर को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली यह किट आपके गार्डन को और खास बनाएगी। आज हम आपको बताएंगे इस किट की विशेषताएं और इसका सही तरीके से उपयोग करने के टिप्स।

Scribbled Underline

किट की मिश्रण सामग्री:

ऑर्गेनिक सीड स्टार्टर पॉटिंग मिक्स एक हल्का, ढीला, मिट्टी रहित और उपजाऊ मिश्रण है जो की इन निम्न सामग्री से मिलकर बना होता है;

वर्मीकम्पोस्ट

वर्मिक्युलाइट

कोकोपीट

किट इस्तेमाल करने की टिप्स; 

किट खोलें:

सबसे पहले आप किट खोलें और कोकोपीट ब्लॉक निकाल लें। जिसे हम मिट्टी की जगह इस्तेमाल करते हैं, यह पानी को अच्छी तरह से अवशोषित करता है।

 सीडलिंग स्टार्टर मिक्स किट खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

 ब्लॉक पानी में डालें:  

कोकोपीट ब्लॉक को निकलने के बाद एक बड़े कंटेनर या बाल्टी में रखें और पानी डालें।

पानी सोखने दें:

तीसरे चरण में कोकोपीट को पानी सोखने दें और 30 मिनट तक छोड़ दें।

सोखा हुए पानी को हटाएँ: 

कोकोपीट में से अतिरिक्त पानी को हाथो की मदद से निकाल दें।

 कोकोपीट को सुखाएं: 

अब आप कोकोपीट को अच्छी तरह से धूप में सूखने के लिए छोड़ दें।

अतिरिक्त किट सामग्री को मिलाएं:

कोकोपीट के सूख जाने के बाद आप इनमें वर्मीकुलाईट, पर्लाइट और वर्मीकम्पोस्ट अच्छी से मिलाएं इसके बाद यह मिक्स सीड लगाने के लिए तैयार है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !