www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
ग्रो बैग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें छोटी जगह से लेकर बड़ी जगह में गार्डनिंग की जा सकती है।
ग्रो बैग्स वजन में काफी हल्के होने के कारण टेरेस गार्डनिंग के लिए ये बेस्ट प्लांटर्स होते हैं।
हल्के होने के कारण ग्रो बैग को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रखना काफी आसान होता है।
ग्रो बैग काफी मजबूत होते हैं, जिस वजह से इनमें 5 से 6 साल तक आसानी से गार्डनिंग की जा सकती है।
फैब्रिक मटेरियल से बने ग्रो बैग हवादार होते हैं, जिस वजह से उनमें डाला गया पानी चारों तरफ से निकल जाता है।
हवादार होने की वजह से फैब्रिक ग्रो बैग में लगे पौधों की जड़ों को चारों तरफ से हवा मिलती रहती है।