बागवानी करने से पहले जानिए ग्रो बैग्स के बारे में ये खास जानकारी!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

बदलते जमाने में पेड़ पौधे उगाने के तौर-तरीके भी तेजी से बदल रहे हैं।

पहले के समय में मिट्टी के गमलों में गार्डनिंग की जाती थी, लेकिन वहीं गार्डनिंग के लिए ग्रो बैग्स का काफी ज्यादा यूज़ किया जा रहा है।

 ग्रो बैग मजबूत पॉलीथिन या फैब्रिक मटेरियल से बने होते हैं जिनमे कम जगह में पौधे उगाए जा सकते हैं।

घर की छत पर या बालकनी में सब्जियों, फूलों, फलों और हर्ब्स को उगाने के लिए ग्रो बैग्स आइडियल होते हैं।

ग्रो बैग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें छोटी जगह से लेकर बड़ी जगह में गार्डनिंग की जा सकती है।

छोटी जगहों के लिए बिल्कुल सही:

ग्रो बैग्स वजन में काफी हल्के होने के कारण टेरेस गार्डनिंग के लिए ये बेस्ट प्लांटर्स होते हैं।

वजन में हल्के: 

 हल्के होने के कारण ग्रो बैग को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रखना काफी आसान होता है।

ले जाने में आसान:

ग्रो बैग काफी मजबूत होते हैं, जिस वजह से इनमें 5 से 6 साल तक आसानी से गार्डनिंग की जा सकती है।

ग्रो बैग है मजबूत:

फैब्रिक मटेरियल से बने ग्रो बैग हवादार होते हैं, जिस वजह से उनमें डाला गया पानी चारों तरफ से निकल जाता है।

ओवरवाटरिंग से बचाएं:

हवादार होने की वजह से फैब्रिक ग्रो बैग में लगे पौधों की जड़ों को चारों तरफ से हवा मिलती रहती है।

बेहतर वातन:

फूल भी इनके आगे फेल, आज ही लगाएं यह 7 खूबसूरत पत्तियों वाले पौधे!

OrganicBazar.Net