by samiksha tiwari

यह कुछ गार्डनिंग हैक्स

तरीके को बदल देंगे! 

जो आपके गार्डनिंग के 

गार्डनिंग से प्यार करने वाले तमाम बागवानों में अपने गार्डन को आकर्षक बनाने की होड़ लगी हुई है, हम आपको कुछ ऐसे ही दिलचस्प हैक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना ज्यादा खर्च किए एक बेहतरीन गार्डन बना पाएंगे

अपने गार्डन को आकर्षक बनाने के लिए आप प्लांट टैग्स की मदद से पौधों को चिन्हित कर सकते हैं, इससे आप छोटे पौधों के बीच आसानी से अंतर पता कर पाएंगे और यह आपके गार्डन को दर्शाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

गार्डन मार्किंग करे; 

अगर आप अपने बगीचे में पौधों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो बीज बोने से पहले बीजों को 24 घंटे गर्म पानी में भिगो कर रखना चाहिए जिससे पौधे मिट्टी में तेजी से जड़ो को  फैलाते है और पौधा स्वस्थ रहता है।

बीज को भिगोएँ

अपने बागवानी उपकरणों को तेज और साफ रखने के लिए, उन्हें रेत से भरी बाल्टी में डाल दें। बागवानी उपकरणों की देखभाल करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

बागवानी उपकरण 

कॉफी ग्राउंड आपके पौधों से कीटों को दूर रखने का एक शानदार तरीका है। आप इसे संक्रमित पौधे की मिट्टी के चारों ओर छिड़क सकते हैं।

कॉफ़ी ग्राउंड 

आप अपने बगीचे के किसी भी छोटे क्षेत्र में पुराने डिब्बे का उपयोग करके एक छोटा सा हर्बल गार्डन बना सकते हैं, यह अन्य पौधों को कीड़ों के दुष्प्रभाव से बचाएगा।

हर्बल गार्डन 

मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए अंडे का छिलका बहुत अच्छा उपाय है, आप अंडे के छिलकों का बारीक पाउडर बनाकर पौधे की मिट्टी में डाल सकते हैं।

एगशेल्स का इस्तेमाल करे 

आप अपने गार्डन पॉट्स को अलग-अलग तरह से पेंट करके  उन्हें नया लुक दे सकते हैं। गार्डन को आकर्षक बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

गमलो को बदले

फूल किसी भी बगीचे की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है, आप हमेशा बारहमासी पौधे जैसे डेज़ी, बी बाम, ल्यूपिन, एस्टर आदि फूल के पौधे लगा सकते हैं।

बारहमासी फूल लगाओ

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !