7 ऐसे फल और सब्जियाँ जिन्हें आप स्क्रैप से उगा सकते हैं!

www.organicbazar.net

वैसे हम सभी जानते हैं कि आजकल बाजारों में फल और सब्जियां कितनी महंगी हो गई हैं।

हम सब्जियों का इस्तेमाल करने के बाद बची हुई सब्जियों को कूड़े में फेंक देते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके बचे हुए स्क्रैप से एक नया पौधा तैयार किया जा सकता है?

अगर आपको भी घर में सब्जियां या फलों के पौधे उगाना पसंद है तो ये पौधे जरूर उगाएं।

 लेट्यूस:

आप बचे हुए लेट्यूस, बोक चॉय और पत्तागोभी के स्क्रैप से नया पौधा तैयार कर सकते हैं।

1

प्याज़:

आप स्क्रैप से प्याज उगा सकते हैं, इससे आपके गार्डन में हमेशा ताजगी बनी रहेगी।

2

आलू:

हर कोई यह जानता है कि आलू को उगाने के लिए ऐसे पार्ट की जरुरत होती है जिन पर आँखें हों। 

3

शकरकंद:

बचे हुए टुकड़ों से शकरकंद को गमलों में बहुत आसानी से उगाया जा सकता है.

4

अनानास:

अनानास के डंठल से आप एक नया पौधा तैयार कर सकते है लेकिन इसके फलो के लिए आपको 2-3 साल तक इंतजार करना होगा।

5

लहसुन:

लहसुन की जड़ें नीचे की ओर करके रोपें और कुछ दिनों के बाद आपके पास एक नया, ताजा लहसुन का बल्ब होगा।

6

अजमोद:

अजमोद गमले में स्क्रैप से दोबारा उगाए जाने वाले सबसे आसान पौधों में से एक है।

7