samiksha tiwari
www.organicbazar.net
आज कल हर किसी को अपना गार्डन सुन्दर और महकता हुआ चाहिए होता है। लोग तरह -तरह के फूलों को गार्डन में उगाते है क्यो न आप इन फूलों को भी अपने गार्डन में शामिल करें जिससे आपका होम गार्डन महकता रहे।
महकाएं गार्डन को इन फूलों से ;
पेओनी की पत्तियां हल्की घुमावदार और गुलाब के समान दिखाई पड़ती है। इसमें से आने वाली सुगंध से आपका गार्डन महकता रहेगा ।
लिली की सफेद पंखुड़ियां देखने पर मन को जितना आनंद आता है उससे कई ज्यादा वो अपनी खुशबू को बिखेरती है।
गार्डेनिया के फूल मलाई दार सफेद रंग लिए हुए होती है, इसकी सुगंध आकर्षक होती है साथ में यह पूरे दिन अपने अलग -अलग सुगंध के लिए भी जाना जाता है।
ह्यचीन्थ को जलकुंभी के नाम से भी जानते है इसकी सुगंध लैवेंडर के समान परंतु उससे कम और मीठी होती है।
आईएलएसी का फूल चैरी ब्लॉसम के समान खिलता है और अपने प्यारी मंद-मंद खुशबू से यह लोकप्रिय है।
चमेली भारत के अधिकांश घरों में लगाया जाने वाला लोकप्रिय फूल है, यह अपनी मधुर-सुगंधित खुशबू के लिए जाना जाता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !