www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
वैसे सभी गार्डनर का यह सपना होता है की उनकी बगिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत फूलों वाले पौधे हों।
अगर उनमे से ऐसा फूल हमारे गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तो क्यों न इसे अपने गार्डन की शान बनाएं।
आज हम बात कर रहे हैं लिशियनथस फ्लावर की जिसने दुनिया भर के बागवानों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
लिशियनथस फूल, जिसे यूस्टोमा या प्रेयरी जेंटियन के नाम से भी जानते है, यह अपनी सुंदरता और नाजुक पंखुड़ियों से किसी भी व्यक्ति को आकर्षित कर सकता है।
आप लिशियनथस के पौधों को बीज और कटिंग दोनों ही तरीकों से घर पर उगा सकते हैं।
लिशियनथस के पौधों को अच्छी जल निकासी वाली कार्बनिक पदार्थ से भरपूर मिट्टी पसंद होती है जिसका pH मान 6.5 और 7.0 हो।
इसके पौधे को अच्छे जल निकासी वाले गमले या ग्रो बैग में लगाने के बाद इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां दिन में कम से कम छह से आठ घंटे तक धूप मिल सके।
लिशियनथस के पॉट की मिट्टी को नम रखें, लेकिन अधिक पानी देने से बचें, क्योंकि यह फंगल रोगों के विकास को बढ़ावा दे सकता है।
लिशियनथस फूलों के अधिक मात्रा में खिलने और अच्छी ग्रोथ के लिए आप उन्हें एनपीके उर्वरक दे सकते हैं।
लिशियनथस के पौधे गर्म परिस्थितियों को पसंद करते हैं, हालांकि अधिक नमी होने पर वे अधिक मात्रा में फूल देंगे।