www.organicbazar.net
samiksha tiwari
गर्मियों की तेज़ धूप में भी तेज़ी से बढ़ते है यह फ्लावर प्लांट!
गर्मी की तेज धूप में ज्यादातर पौधे झुलस जाते हैं, लेकिन कुछ फूलों के पौधे ऐसे भी होते हैं जो गर्मियों में बहुत तेजी से बढ़ते हैं, अगर आप अपना समर गार्डन तैयार कर रहे हैं तो इन फूलों के पौधों को जरूर शामिल करें।
सूरजमुखी के पौधे को बढ़ने के लिए तेज धूप की जरूरत होती है और इसमें सुनहरे पीले रंग के फूल खिलते हैं।
जेरेनियम के सदाबहार फूल आसानी से उगाए जा सकते हैं और आमतौर पर इसे पॉट और कंटेनर में उगाया जाता है यह आपके बालकनी को रंगीन बनाने के लिए उपयुक्त होते हैं।
यह सुगंधित जड़ी बूटी पूर्ण सूर्य और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में पनपती है। इसमें खिलने वाले बैंगनी फूल और सुगंधित पत्ते गर्मी के महीनों में अच्छे से बढ़ती हैं।
जिन्निया के फूल बेहद रंग-बिरंगे और गर्मियों में अधिक मात्रा खिलते हैं। जिन्निया के फूल बिना मुरझाए सीधे धूप का सामना कर सकते हैं।
रोज़मेरी एक जड़ी-बूटी है जो न केवल व्यंजनों में स्वाद जोड़ती है बल्कि उच्च तापमान वाले स्थानों में भी तेजी से बढ़ती है।
पेटुनिया को भारत में गर्मियों के दौरान लगाया जा सकता है। वे कई रंगों में आते है और उनको बीज से बेहद उगाना आसान है।
गुड़हल के फूल भारत में बहुत लोकप्रिय हैं, गर्मियों में इनके फूलों की संख्या में वृद्धि होती हैं और यह अम्लीय मिट्टी में बढ़ना पसंद करते हैं।