by samiksha tiwari
यह तेजी से बढ़ने वाले
हाउस प्लांट गर्मियों और वसंत के मौसम को बेहद पसंद करते है क्योंकि इस समय वातावरण में नमी बनी रहती है जिसके कारण कुछ हाउस प्लांट इंडोर रखने पर भी बहुत तेज़ी से ग्रोथ करते है और आपके घर को वह अपनी तीखी और चमकीली पत्तियों से आकर्षण का केंद्र बना सकते है।
बेला पत्ता अंजीर का पौधा प्रति वर्ष दो से तीन फीट बढ़ता है। इस पौधे की बड़ी हरी पत्तियां देखने में काफी दर्शनीय होती हैं। पौधे को खिड़की के पास रखें ताकि इसे सीधी धूप मिल सके।
फीडल लीफ फिग
अंग्रेजी आइवी पौधे की बेल 3 साल में 9 फीट या उससे अधिक तक बढ़ सकती है। यह हवा को शुद्ध करता है। इसे सामान्य मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है और इसे छायादार स्थान पर उगाना चाहिए।
इंग्लिश आइवी
यह पौधा एक साल में 3 फीट या इससे ज्यादा भी बढ़ सकता है। इसके हरे और चमकदार पत्ते काफी आकर्षक होते हैं। यह पेड़ के रूप में बढ़ता है और कुछ ही समय में काफी घना हो जाता है।
वीपिंग फिग
अम्ब्रेला प्लांट का पौधा एक साल में करीब 3 फीट तक बढ़ सकता है। इस वजह से समय-समय पर इस पौधे की छंटाई करने की जरूरत होती है। इसे आप एंट्री या लिविंग रूम में फ्लोर प्लांट के तौर पर रख सकते हैं।
अम्ब्रेला प्लांट
यह फिलोडेन्ड्रॉन एक तेजी से बढ़ने वाला हाउसप्लांट है, जो कि हर महीने 1 फीट बढ़ सकता है। फिलोडेन्ड्रॉन की पत्तियाँ अधिक बड़ी होती हैं। फिलोडेन्ड्रॉन पौधे अप्रत्यक्ष प्रकाश पड़ने वाली उजाले वाली जगह को पसंद करते हैं।
फिलोडेंड्रोन
यह पौधा पूरे साल घर के अंदर 3-6 फीट लंबा हो सकता है। इस पौधे की पत्तियाँ कैला लिली की तरह दिखती हैं। इस पौधे में सफेद रंग के फूल खिलते हैं जो की देखने में और भी खूबसूरत लगते है।
पीस लिली
स्पाइडर प्लांट तेजी से बढने वाले इनडोर प्लांट्स में से एक है। इसकी हरे और सफेद धारियों वाली पत्तियां इसको एक आकर्षक हाउसप्लांट बनाती हैं। 6-10 महीनों के भीतर स्पाइडर प्लांट 1 से 2 फीट तक बढ़ जाता है।
स्पाइडर प्लांट