कम समय में फल देने लगते हैं ये फ्रूट ट्री, एक बार लगाएं और हर साल खाएं!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

अगर आप भी फल खाने के शौकीन हैं और अपने घर में फलों के पेड़ लगाना चाहते हैं।

आज ही इन फलदार पेड़ों को घर ले आएं, जिन्हें आप गमलों में उगा कर फलों का आनंद ले सकते हैं।

पपीता जिसे आप गमलों या ग्रो बैग में उगा सकते हैं, यह कुछ ही वर्षों में फल देना शुरू कर देते हैं।

पपीता

नींबू का पौधा बीजों की मदद से बड़ी ही आसानी से उगाया जा सकता है और इसे बड़ा होने में अधिक समय भी नहीं लगता। 

नींबू

अंजीर का पौधा 2-3 साल में फल देना शुरू कर देता है, यह घर में लगाने के लिए बेस्ट फ्रूट ट्री है।

अंजीर

अगर आप अमरूद का पौधा ग्राफ्टिंग या कटिंग के जरिए लगाते हैं तो यह बहुत जल्द फल देने लगता है।

अमरूद

सीताफल के पौधे को गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है, इसके बीज लगाने से पहले इन्हें 1-2 दिन के लिए पानी में भिगो दें और फिर लगाएं।

सीताफल

OrganicBazar.Net

इस तरह गार्डन में करें गोबर खाद का उपयोग, मुरझाए हुए पौधे भी खिल उठेंगे!