www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

चुटकी भर एप्सम सॉल्ट से मिलेगी

खरपतवारों से निजात,

,गार्डन में ऐसे करें इस्तेमाल!

आप सभी जानते हैं कि मानसून आ गया है और अपने साथ खिला हुआ वातावरण और ढेर सारी खरपतवारों को भी लेकर आया है।

जो भी गार्डनर अपने पौधों से बहुत प्यार करते हैं, वे खरपतवार से छुटकारा पाने का कोई न कोई तरीका ढूंढते रहते हैं।

आप बहुत ही कम मेहनत में एक चुटकी एप्सम सॉल्ट की मदद से आसानी से खरपतवारों से छुटकारा पा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि गार्डन में इसका उपयोग कैसे करें?

एप्सम सॉल्ट क्या है ?

एप्सम नमक मैग्नीशियम और सल्फर से बना एक प्राकृतिक  मिनरल है। इसका उपयोग पौधों के बेहतर विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है और साथ ही यह खरपतवार से छुटकारा दिलाने में भी हमारी मदद कर सकता है।

एप्सम सॉल्ट का घोल तैयार करें:

खरपतवार नाशक घोल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एप्सम सॉल्ट, डिश सोप और सफेद सिरके की जरुरत होगी।

सामग्री की मात्रा:

आप बस 5 ml डिश साबुन, आधा कप एप्सम सॉल्ट और एक लीटर सफेद सिरका, को आपस में मिलाएं और यदि आपके पास सिरका नहीं है, तो आप गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं।

सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं:

अब आपने जो सामग्री इकट्ठी की है उसे 2 मिनट तक अच्छे से मिलाएं और करीब 5 मिनट के लिए रख दें.

खरपतवारों पर छिड़काव करें

अब इस मिश्रित घोल को खरपतवार पर स्प्रे पंप की मदद से छिड़कें और सुनिश्चित करें कि सिर्फ ऊपर ही नहीं बल्कि पूरी खरपतवार इस घोल से भीगी हुई हो।

प्रतीक्षा करें:

आपको केवल एक दिन ही छिड़काव करके नहीं बैठना है, आपको इस प्रक्रिया को लगभग 2 से 3 दिनों तक जारी रखना है और कुछ दिनों तक इंतजार करना है जब तक कि खरपतवार खत्म न हो जाए।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !