by samiksha tiwari

"एप्सम सॉल्ट फर्टिलाइजर"

 ग्रोथ बूस्टर"!

www.organicbazar.net

;इन सब्जियों के लिए होता है  

"एप्सम सॉल्ट, जिसे मैग्नीशियम सल्फेट भी कहा जाता है, यह आपके गार्डन में उगाई जाने वाली सब्जियों के पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने और इनके विकास में विशेष रूप से सहायक होता हैं। आइए जानें किन सब्जियों के पौधों पर इसका उपयोग करना अधिक लाभकारी होगा।"

टमाटर

टमाटर के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग करने से बेहतर फलों का विकास होता है और पौधे में फ्लोरिंग के दौरान दिया जाने पर बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं

1

मिर्च:

मिर्च के पौधों को अधिक मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है, खासकर जब आप उन्हें गमलों में उगाते हैं। एप्सम सॉल्ट के उपयोग से मिर्च के पौधों की पैदावार बढ़ती है।

2

पत्तेदार सब्जियां:

लेट्यूस, पालक, केल जैसे पत्तेदार सब्जियों के लिए एप्सम सॉल्ट बहुत लाभकारी है, क्योंकि यह मैग्नीशियम क्लोरोफिल निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एप्सम सॉल्ट के उपयोग से पौधों का विकास बेहतर होता है।

3

ब्रैसिकास (ब्रोकोली, फूलगोभी, गोभी):

ब्रैसिकास के पौधों में एप्सम सॉल्ट का उपयोग उनके स्वस्थ विकास को बढ़ावा देता है, विकास के शुरुआती चरण में आप एप्सम सॉल्ट का घोल बनाकर इन पर स्प्रे कर सकते हैं।

4

बीन्स:

एप्सम सॉल्ट का उपयोग बीन्स के पौधों की बेहतर उपज और स्वस्थ फली प्राप्त करने के लिए किया जाता है। जब बीन्स के पौधों पर फूल आने लगें, तब एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

5

खीरे:

खीरे के पौधे मैग्नीशियम और सल्फर से काफी लाभ उठा सकते हैं। मिट्टी पर एप्सम सॉल्ट का  छिड़काव करने से खीरे के फलों की गुणवत्ता में सुधार होता है।

6

 एप्सम साल्ट के अन्य फायदे:

बीज बोते समय मिट्टी में एप्सम सॉल्ट मिलाने से बीजों का अंकुरण तेजी से होता है और पौधे मजबूत, घने एवं हरे-भरे रहते हैं साथ ही यह घोंघे और स्लग जैसे कुछ कीटों को होम गार्डन से दूर रखने में मदद करता है।

7

एप्सम सॉल्ट का प्रयोग कैसे करें:

आप एप्सम सॉल्ट को सीधे मिट्टी में डालकर या तरल रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। महीने में सिर्फ एक बार ही इसका उपयोग करें, क्योंकि यह काफी होगा बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए।

8

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !