www.organicbazar.net

by Samiksha Tiwari

आज हम आपके लिए एक ऐसा पौधा लेकर आए हैं जो विंटर गार्डन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

यह पौधा अपने सफेद और गुलाबी फूलों के अद्भुत कॉम्बिनेशन में खिलता है।

इस पौधे में इतने फूल खिलते हैं कि यह पूरे पौधे को अपनी फूलों की चादर से ढक लेता है।

इस फूल के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है।

पौधे का नाम:

इस खास और खूबसूरत पौधे का नाम है टेक्सास सेज.

लगाने का तरीका:

आप टेक्सास सेज को कटिंग या बीज से गमलों में उगा सकते हैं, लेकिन बड़ा गमला चुनना बेहतर होगा।

इस पौधे को लगाने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां हल्की धूप आती हो।

सनलाइट: 

ग्रोइंग स्टेज:

टेक्सास सेज की ग्रोथ शुरुआत में काफी धीमी होती है लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ती है, फूलों की संख्या बढ़ती जाएगी।

फ़र्टिलाइज़र:

इस पौधे को खाद की ज्यादा जरुरत नहीं होती लेकिन बेहतर ग्रोथ के लिए आप वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते है।

फ्लॉवरिंग टाइम:

यह खास पौधा साल में कई बार अपने फूलों से आपके गार्डन  की खूबसूरती बढ़ाता रहता है।

OrganicBazar.Net

तनाव दूर करने में मददगार है ये पौधे, घर की बालकनी में जरूर लगाएं!