जानिए चटकदार लाल अदरक का पौधा उगाने की पूरी जानकारी!

www.organicbazar.net

वैसे तो सर्दी के मौसम में ज्यादातर भारतीय घरों में आपको सामान्य अदरक देखने को मिल जाएगी।

लेकिन क्या आपने कभी अपनी चाय में लाल अदरक का स्वाद चखा है?

अगर आप भी बागवानी के शौकीन हैं तो आपको चमकीले हरे पत्तों वाला यह खूबसूरत लाल अदरक का पौधा घर में लगाना चाहिए।

आप अदरक के स्वस्थ प्रकंदों को सीधे मिट्टी में रोपकर पौधा तैयार कर सकते हैं।

पौधा कैसे लगाएं:

अदरक उगाने के लिए तापमान:

एक अच्छे और सुंदर अदरक के पौधे के लिए मिट्टी का तापमान 18 -25 °C के बीच होना चाहिए।

घर पर अदरक उगाने के लिए ऐसे कंटेनर को चुनें, जो कम से कम 12 इंच गहरा और 12 इंच चौड़ा हो।

अदरक लगाने के लिए ग्रो बैग:

धुप वाली जगह में लगाएं:

लाला अदरक के पौधे को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां इसे 4 से 6 घंटे तक सीधी धूप मिलती हो।

गमले में लाल अदरक बढ़ने के लिए अधिक नमी की जरुरत होती है। इसलिए उचित समय पर पानी देते रहे।

कितना पानी दे:

अदरक एक जड़ वाली फसल है आप इसे जैविक खाद जैसे बोनमील, रॉक फास्फेट, मस्टर्ड केक और नीम केक दे सकते है।

उगाने के लिए उर्वरक:

लाल अदरक के पौधे में लीफ स्पॉट, पीला रोग और बैक्टीरियल विल्ट डिजीज होते है ऐसे में आप नीम ऑयल यूज़ करें।

रोग और बचाव:

कोकोपीट में फल और सब्जियां उगाने से पहले जान ले यह जरूरी बात!

OrganicBazar.Net