www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
अगर आप भी कई सालों से गार्डनिंग की दुनिया में हैं और गमलों में अलग-अलग तरह के पौधे उगाना पसंद करते हैं।
तो ऐसे में पुराने गमले में नए पौधे लगाने के लिए मिट्टी का उपजाऊ होना ज़रूरी है।
आज हम आपको बताएंगे कि नए पौधे लगाने के लिए गमले की सालो पुरानी मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाया जाए।
सबसे पहले आप उन सभी पुराने गमलों की मिट्टी इकट्ठा कर लें जिन्हें आप उपजाऊ बनाना चाहते हैं।
अब मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद मिला दें और अगर घर में बनी फल-सब्जी के छिलको की कम्पोस्ट हो तो उसे भी मिला दें।
इसके बाद मिट्टी में कोकोपीट मिलाएं, आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर नारियल के छिलको का उपयोग करें।
नीमखली आपके पौधे को मिट्टी जनित बीमारियों से बचाती है इसलिए इसे जरूर मिलाएं, आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
अपने नए पौधे को बेहतर ग्रोथ देने के लिए आप प्याज और केले के छिलके से तरल उर्वरक तैयार करके मिट्टी में मिला सकते हैं।
गमले या ग्रो बैग में मिट्टी भरते समय नीचे के छेद को छोटे-छोटे पत्थर या बजरी से ढक दें, ऐसा करने से पानी गमले में नहीं रुकता है।
OrganicBazar.Net