Brush Stroke

क्या आप जानते है मक्के की बेस्ट किस्मो के बारे में !

samiksha tiwari 

www.organicbazar.net

हम में से अधिकतर लोगों को मकई या मक्का खाना बेहद पसंद होता है,लेकिन क्या आप जानते है की मक्के की कई अलग -अलग किस्मों के बारे में। 

मक्का की ये अनोखी किस्मो में से एक ब्लू होपी है जो की स्वाद में बहुत मीठी और 100 -130 दिनों में परिपक्व हो जाती है

ब्लू होपी

रूबी क्वीन अपने लाल चमचमाते रंग और इसके मीठे स्वाद के लिए प्रसिद्ध है । यह ७५दिनो बाद ही कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

रूबी क्वीन

पिकासो अपने स्वाद के लिए बहुत लोकप्रिय है इसके सफेद और पीले रंगों का जोड़ इसे आकर्षित बनाता है। यह करीबन 80 दिनों में परिपक्व हो जाता है।  

पिकासो

सिल्वर क्वीन अपने खूबसूरत सफ़ेद रंग को  लिए हो हुए, यह अत्यधिक स्वादिष्ट और उत्पादन भी इसका अधिक होता । यह 3 महीने के बाद कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

सिल्वर  क्वीन

गोल्ड बैंटम बहुत जल्दी लोकप्रिय हुई  प्रजातियों में से एक है। इसका सुनेहरा रंग मानो उच्च गुणवत्ता को दर्शाता है।

गोल्डन बैंटम

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !