www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
सब्जियों के पौधे अपने मौसम तक ही फलते-फूलते हैं, इसलिए आपको इनकी हार्वेस्टिंग सीजन खत्म होने के साथ ही कर लेनी चाहिए।
1
सीजन के अंत में आप सब्जी के गार्डन से अपने पसंदीदा बीजों को इकट्ठा कर पैसों की बचत कर सकते हैं।
2
सीज़न के अंत में अपनी सब्जियों की हार्वेस्टिंग के बाद, गार्डन में बचे हुए पौधों को जड़ सहित अलग कर दें।
3
मौसम के अंत में गमले की मिट्टी को 2-4 दिन तक तेज धूप में सुखाएं और जैविक खाद डालकर पोटिंग मिक्स तैयार करें।
4
यदि आप चाहते हैं कि आपके गार्डन या गमले की मिट्टी सर्दियों में भी सुरक्षित रहे, तो सूखी पत्तियों से मल्चिंग करें।
5
गार्डनिंग टूल का उपयोग करने के बाद, मौसम के अंत में उनकी सफाई का विशेष ध्यान रखें।
6