www.organicbazar.net

घर की दीवारों या बालकनी को पेटूनिया से है सजाना तो अपनाएं यह तरीका!

by samiksha tiwari

रंग बिरंगी और चटकदार पेटूनिया अपनी छटा घर के हर कोने में बिखेरती है।

 पेटुनिया के चमकीले रंग के फूलों को घर में लगाने के बाद नज़रें हटाना मुश्किल हो जाएगा।

पेटुनीया अप्रैल-मई तक अपने फूलों से बालकनी में खूबसूरती की छटा बिखेरते रहेंगे।

तो आइए जानते हैं इसे लगाने का तरीका और इसकी देखभाल के बारे में कुछ बातें।

पिटूनिया कब लगाएँ:

भारत में सर्दियों से पहले पेटुनिया लगाने की तैयारी कर सकते हैं जब तापमान 30 से 35 डिग्री के आसपास हो।

अच्छी मिट्टी तैयार करें: 

पेटुनिया से ढेर सारे फूल पाने के लिए, मिट्टी तैयार करते समय आप कोको-पीट, रेत, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर खाद जरूर मिलाएं।

अपने घर की दीवारों या बालकनी को सजाने के लिए हैंगिंग बैकरेस्ट का इस्तेमाल करें।

 हैंगिंग बास्केट में लगाएं:

पेटुनिया को लगभग 4 से 5 घंटे की धूप की आवश्यकता होती है, इससे अधिक फूल आएंगे।

धूप है जरुरी:

फूल के पौधे को किट से बचाने के लिए हर 15 दिन में गुनगुने पानी में नीम तेल मिलाकर छिड़काव करें।

कीट व् रोग:

पेटुनिया के गमले की मिट्टी में एनपीके उर्वरक का प्रयोग करें, इससे अधिक फूल आने में मदद मिलेगी।

खाद:

फर्टिलाइजर से लेकर कीटनाशक तक का काम करती है ये खास चीज!

OrganicBazar.Net