मरे हुए पौधों में भी उगेंगे खूबसूरत फूल, बस करें ये 6 काम!

www.organicbazar.net

नमस्कार दोस्तों, अब जब आप इतनी दूर आ गये हैं तो आपके पौधे की हालत खराब ही होगी।

हममें से बहुत से लोग हैं जो हाउसप्लांट लाते हैं लेकिन वे कितना फलते-फूलते हैं ये सिर्फ वे ही जानते हैं।

इनकी देखभाल के बाद भी ये खत्म होने की कगार पर आ जाते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है?

ओवर वॉटरिंग से रहें दूर:

पौधों के मरने का एक कारण यह भी है कि कभी-कभी हम गमलों में जरूरत से ज्यादा पानी भर देते हैं।

1

पानी देने का समय:

यह बहुत जरूरी है कि पौधे को पानी देने का समय सही हो वरना पौधा मर सकता है।

2

सूखी पत्तियों को हटा दें:

अगर आपका पौधा मरने की कगार पर है तो उसकी छंटाई करना सबसे अच्छा कदम होगा।

3

सूरज की धूप का रखें ख्याल:

हॉउसप्लांट को सूरज की रोशनी की जरुरत होती है लेकिन ओवर सनलाइट या फिर अंडर सनलाइट का ध्यान रखना भी उतना जरुरी है। 

4

एक्स्ट्रा न्यूट्रिएंट्स की जरूरत:

पौधों के विकास के मौसम के दौरान यह जरूरी है कि उन्हें पोषक तत्व मिलते रहें, इसके लिए वर्मीकम्पोस्ट, कम्पोस्ट या गोबर खाद बेस्ट होगा।

5

रीपॉटिंग है बेस्ट ऑप्शन:

मरते हुए पौधे को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है रीपॉटिंग करना है, लेकिन सर्दियों के दौरान रीपॉटिंग न करें।

6

एक महीना इंतजार करें:

अब इतने सारे उपाय करने के बाद धैर्य रखें क्योकि पौधा धीरे-धीरे पौधा अपनी नई वृद्धि शुरू कर सकता है।

7