www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

आलू और प्याज के छिलकों से बनी खाद: गार्डन को फल और फूलों से भर देगी!

अगर आप भी एक शौकीन गार्डनर हैं तो पेड़-पौधों की हेल्दी ग्रोथ के लिए रोजाना कुछ न कुछ नुख्से तो जरूर आजमाते ही होंगे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलू और प्याज के छिलके, जिन्हें आप कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, वह आपके पौधों के लिए कितने फायदेमंद हो सकते हैं।

प्याज और आलू के छिलकों से बनी तरल खाद आपके पौधे को सभी प्रकार के पोषक तत्वों की आपूर्ति कर सकती है, तो फिर आप महंगी खाद खरीदने के लिए बार-बार पैसे क्यों खर्च करें।

आप सबसे पहले किचन से निकले आलू और प्याज के छिलकों को इकट्ठा करके एक साथ रख लें।

सामग्री इकठ्ठा करें:

स्टेप 1 :

अब जमा किए छिलकों को एक बाल्टी या कंटेनर में डालकर पानी भर दें और 24 घंटे के लिए रख दें ताकि सभी पोषक तत्व पानी में अच्छी तरह मिल जाएं।

घोल तैयार करें:

स्टेप 2 :

अब पानी में भीगे हुए छिलकों को किसी कपड़े या जालीदार छलनी की मदद से छान लें और एक स्प्रे बोतल में भर लें।

घोल को छान लें:

स्टेप 3 :

आलू प्याज के छिलकों से तैयार यह तरल उर्वरक पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और कई अन्य विटामिनों से भरपूर है जो आपके पौधों को फूल और फलों से भर सकती है। 

तरल उर्वरक का इतेमाल करें;

स्टेप 4 :

यह एक प्राकृतिक तरल उर्वरक है, इसके सर्वोत्तम परिणामों के लिए पौधों के ग्रोइंग सीजन के दौरान हर दो से तीन सप्ताह में मिट्टी में डालें।

 प्रक्रिया को दोहराएं:

स्टेप 5 :

आलू और प्याज की खाद के उपयोग से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है साथ ही जल धारण क्षमता बढ़ती है और खरपतवारों पर भी नियंत्रण किया जा सकता है।

आलू और प्याज वाली खाद के फायदे:

छत पर भारी गमले रखने से लगता है डर, 

तो वजन को मैनेज करने में यह ट्रिक्स आएँगी काम!