www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
इंडोर और आउटडोर पौधे किसी भी घर की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है।
लेकिन पौधों की सही से देखभाल करना एक स्वस्थ और बेहतर गार्डन की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक है।
पौधों की देखभाल ठीक से करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और इन गलतियों को करने से बचना होगा।
आप पौधे के आस पास बहुत मोटी मल्चिंग करने से बचे यह मिट्टी में फंगस रोगो को बढ़ावा दे सकता है।
पौधे को स्वस्थ रखने के लिए पानी जरूरी है, लेकिन अधिकता और कमी दोनों हानिकारक हो सकती है।
पेड़-पौधे की देखभाल का सबसे जरूरी हिस्सा उसकी प्रूनिंग होती है।
पौधे की ऊंचाई बनाए रखने के लिए ऊपरी शाखाओं की छंटाई करना देखभाल का सही तरीका नहीं है।
गमले में लगे पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए आप महीने में एक बार पौधों को वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद देना न भूलें।
समय-समय पर पौधों को बड़े गमलों या ग्रो बैग में लगाना जरूरी है, नहीं तो पौधों का विकास रुक जाता है।