www.organicbazar.net
जिस तरह इंसान की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम की जरूरत होती है, उसी तरह पौधों के लिए भी कैल्शियम जरूरी है।
पौधों में कैल्शियम की कमी का असर पौधों की पत्तियों से लेकर जड़ों तक दिखाई देने लगता है।
कैल्शियम पानी में पाये जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों को पौधे की जड़ों से अवशोषित करने में मदद करता है।
कैल्शियम की कमी के लक्षण सबसे पहले नई पत्तियों में नजर आने लगते हैं। इसकी कमी से पौधों का विकास रुक जाता है।
इस पोषक तत्व की कमी के कारण पौधे मुरझाए हुए और पत्तियों के किनारों पर ब्राउन रंग के धब्बे दिखाई देते हैं।
अगर कैल्शियम की बहुत ज्यादा कमी हो जाती है तो इसके कारण पौधे के फूल भी सूख सकते हैं।
बोन मील हड्डियों से बना एक अच्छा पाउडर है, जो पौधों में 15-20% तक कैल्शियम की कमी को पूरा करता है।
मिट्टी में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप पत्थरों का चूरा (स्टोन पाउडर) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पौधे में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप जिप्सम को पौधे की मिट्टी में मिला सकते हैं।