साल भर 365 डेज महकेगी बालकनी, लगाएं बस ये गजब वैरायटी वाले प्लांट्स!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

घर और गार्डन में हम सभी को फूल वाले पौधे लगाना बहुत ही पसंद होता है.

हम जितने खुसी से फ्लावर प्लांट लगाते है, कुछ समय बाद उनका मौसम खत्म हो जाता है और वे सूख जाते हैं।

ऐसे में हमें मौसमी फूलों के लिए अगले साल फिर इंतजार करना पड़ता है।

तो फिर क्यों न ऐसे फूलों को जगह दी जाए जो साल भर आपकी बालकनी की खूबसूरती बरकरार रखें।

गुलाब आपके गार्डन या बालकनी को पूरे साल अपनी खुशबू से खिला-खिला रखने में मदद करेगा।

अगर आप साल भर किसी फूल का आनंद लेना चाहते हैं तो गुड़हल आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

वर्बेना के फूल गुच्छों में खिलते हैं। इस पौधे पर बैंगनी, गुलाबी, नीला, पीला और सफेद रंग के फूल आते हैं।

पेरिविंकल के पौधे कम पानी में भी अच्छे से बढ़ते हैं और इनमे पूरे साल फूल खिलते रहते हैं।

अपराजिता एक बेल वाला पौधा है जिसमें वर्ष भर सफेद, नीले, लाल और पीले रंग के फूल खिलते हैं।

स्नैपड्रैगन, जिसे एंटीरिनम और ड्रैगन फ्लावर के नाम से जाना जाता है। यह गार्डन में बॉर्डर प्लांट के लिए सबसे अच्छा है।

गुलाब के फूलों से भर जायेगा गमला, बस डालें ये सीक्रेट पानी!

OrganicBazar.Net