www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
घर में पेड़-पौधे लगाना और उनके बीच रहना किसको पसंद नहीं।
पेड़-पौधे न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि आपके मन को भी शांत रखते हैं।
जैसे-जैसे घर में गार्डनिंग लोकप्रिय होती गई, लोगों ने अपनी छोटी सी बालकनी का भी खूब इस्तेमाल किया।
पौधों को हरा-भरा रखने के लिए जितना पानी जरुरी है उतनी ही सूरज की रोशनी भी।
ऐसे में अगर आपकी बालकनी में ठीक से धूप नहीं आ रही है तो आपको ये टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।
अगर आपकी बालकनी में पौधों को बिल्कुल भी धूप नहीं मिल पाती है तो आर्टिफिशियल लाइट का यूज़ कर सकते है।
टिप 1
अगर आपकी बालकनी में धूप नहीं आती है तो आपको पौधों को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां थोड़ी रोशनी आती हो।
टिप 2
आप प्लांट को सनलाइट देने के लिए रिफ्लेक्टिव सर्फेस का इस्तेमाल कर सकते है।
टिप 3
अगर आपकी बालकनी में धूप नहीं आती है तो ऐसे पौधे चुनें जिन्हें कम धूप की जरूरत होती है जैसे पीस लिली, फर्न्स, रबर प्लांट आदि।
टिप 4
जब पौधों को प्रॉपर धूप न मिले तो गमलों में सूखी घास डाल दें, यह मिट्टी से नमी सोख लेती है।
टिप 5
OrganicBazar.Net