बालकनी में प्लांट्स को नहीं मिलती सनलाइट, तो यह कुछ ट्रिक्स आपके लिए!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

घर में पेड़-पौधे लगाना और उनके बीच रहना किसको पसंद नहीं।

पेड़-पौधे न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि आपके मन को भी शांत रखते हैं।

जैसे-जैसे घर में गार्डनिंग लोकप्रिय होती गई, लोगों ने अपनी छोटी सी बालकनी का भी खूब इस्तेमाल किया।

पौधों को हरा-भरा रखने के लिए जितना पानी जरुरी है उतनी ही सूरज की रोशनी भी।

ऐसे में अगर आपकी बालकनी में ठीक से धूप नहीं आ रही है तो आपको ये टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।

आर्टिफिशियल लाइट:

अगर आपकी बालकनी में पौधों को बिल्कुल भी धूप नहीं मिल पाती है तो आर्टिफिशियल लाइट का यूज़ कर सकते है।

टिप 1

हल्की रौशनी भी है काफी:

अगर आपकी बालकनी में धूप नहीं आती है तो आपको पौधों को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां थोड़ी रोशनी आती हो।

टिप 2

आइना लगाएं:

आप प्लांट को सनलाइट देने के लिए रिफ्लेक्टिव सर्फेस का इस्तेमाल कर सकते है।  

टिप 3

लगाएं कम धूप वाले पौधे:

अगर आपकी बालकनी में धूप नहीं आती है तो ऐसे पौधे चुनें जिन्हें कम धूप की जरूरत होती है जैसे पीस लिली, फर्न्स, रबर प्लांट आदि।

टिप 4

घास पात डालें:

जब पौधों को प्रॉपर धूप न मिले तो गमलों में सूखी घास डाल दें, यह मिट्टी से नमी सोख लेती है।

टिप 5

तुलसी के पौधे में लग गए हैं कीड़े, तो इन टिप्स को अपनाकर पाएं तुरंत छुटकारा!

OrganicBazar.Net