www.organicbazar.net
होम गार्डनिंग के शौक़ीन सभी लोग मिट्टी की जगह कोकोपीट का इस्तेमाल करते है.
कोको पीट वजन में काफी हल्की होने के साथ यह पौधों को नमी देती है जो इसे टेरेस गार्डनिंग के लिए सर्वोत्तम बनाता है।
आप इसे घर पर ही फेंके हुए नारियल के छिलकों का उपयोग करके तैयार कर सकते हैं।
आप सबसे पहले नारियल के छिलकों को इकट्ठा कर लें और उन्हें धूप में सुखा लें।
1
अब तेज कैंची की मदद से नारियल के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सर में पाउडर बनने तक पीसे.
2
अब पाउडर को छन्नी की मदद से अच्छे से छान लें। इससे आपको बिलकुल बारीक कोको पीट मिलेगी।
3
इस बारीक कोकोपीट को पानी में अच्छी तरह धो लें.और पानी में डालकर कुछ घंटों (2-3) के लिए रख दें।
4
जब कोकोपीट पाउडर अच्छे से पानी सोख ले, तब इसे निचोड़ कर 1 दिन के लिए तेज धूप में सुखाएं।
5
सूखने के बाद कोको पीट का इस्तेमाल आप मिट्टी तैयार करने या अन्य काम में कर सकते हैं।
6
मिक्सी में पीसते समय जिन टुकड़े का बारीक पाउडर नहीं बना उन्हें फेंकने की बजाय आप पौधों की मल्चिंग कर सकते हैं।
7