पौधों को पानी कब दें? जानें पानी देने का सही समय क्या है?

www.organicbazar.net

By: om thakur

अगर समय के हिसाब से बात करें तो पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम का होता है। क्योंकि इस दौरान पौधों की जड़े अच्छी तरह से पानी सोख लेती हैं।

सुबह और शाम के समय दें पौधों को पानी

गर्मियों के समय में पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए आपको गार्डन के पौधों में रोजाना उचित मात्रा में पानी देना चाहिए।

मौसम के अनुसार दें पौधों को पानी

बड़े पौधों को आप उनकी आवश्यकता के अनुसार रोजाना पानी दें, लेकिन अगर आपके गमलों या बगीचों में छोटे पौधे लगे हैं तो पौधों में रोजाना अधिक पानी डालने से बचना चाहिए।

पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार दें पानी

अगर आपके पौधे लगे गमले की मिट्टी सूखी है तो इसमें आपको नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता होगी, क्योंकि सूखी मिट्टी पूरा पानी खुद सोख लेती है।

मिट्टी के अनुसार दें पौधों को पानी

आउटडोर पौधों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है, उन्हें आप रोजाना सुबह या शाम के समय पानी दे सकते हैं।

आउटडोर प्लांट्स को है, अधिक पानी की जरूरत !

इसके लिए आप अपनी उंगली को गमले की मिट्टी में 1-2 इंच गहराई तक डालें। अगर मिट्टी सूखी महसूस होती है तो आपको पौधे में पानी देने की जरूरत है।

पौधों को पानी देने का नियम, मिट्टी की नमी करें चेक

आशा है कि, इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी स्टोरी पढने के लिए Organicbazar.net पर विजिट करें।