samiksha tiwari www.organicbazar.net
यदि आपका छोटा गार्डन है और आप उसमे झाड़ियों वाले पौधे लगाना चाहते है पर समझ नहीं पा रहे की कौन से पौधे का चयन करे तो इन किस्मो की झाड़ियाँ उगा कर आप अपने गार्डन में खूबसूरत तितलियों को आकर्षित कर सकते है।
यह छोटे फूल वाला पौधा देखने में गुलाब का छोटा रूप लगता है ।इस पौधे में लगातार पुरे साल फूल खिलते है।
लिटिल जॉन के चमकीले ब्राइट लाल रंग के फूल देखने पर बहुत ही आकर्षक लगते है । इस पौधे को फुल सनलाइट की जरुरत होती है।
जैज हैंड्स ड्वार्फ पिंक छोटे बगीचे के लिए बेस्ट प्लांट है। इसमें खिलने वाले फूल गुलाबी रंग में बिखरे हए होते है जो की एक दम मखमल की तरह होते है।
यह पौधा अधिक नहीं फैला हुआ होता है । यह कम से कम 3 फीट तक ही लंबा हो सकता है और इसमें पिंक ब्लश करते हए फूल खिलते है।
क्रेप मर्टल के पौधे गुच्छे में खिलने वाले फूल मानो ऐसे लगते है जैसे वह अपनी तरफ बुलाना चाह रहे हो। यह अपने फूलो के रंगों को मौसम के अनुसार बदल लेते है।
इस पौधे को बहुत कम देखभाल की जरुरत होती है और इसमें खिलने वाले फूलो में एक मीठी महक आती रहती है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !