www.organicbazar.net
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहाँ गार्डनिंग करने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह नहीं है।
ऐसी जगहों पर खिड़की पर गार्डनिंग करना एक बेहतरीन विकल्प है।
विंडो गार्डनिंग करके आप फूल, हर्ब्स और यहाँ तक कि कुछ सब्जियां भी उगा सकते हैं।
इससे न सिर्फ आप गार्डनिंग का शौक पूरा कर सकते हैं, बल्कि ताज़ी ऑर्गेनिक हर्ब्स और सब्जियों भी पा सकते हैं।
हर्बल प्लांट्स तुलसी, पुदीना, रोजमेरी, पार्सले और चाइव्स आदि खिड़की पर गार्डनिंग के लिए बेस्ट विकल्प हैं।
चेरी टमाटर, बुश बीन्स, टमाटर और मिर्च जैसी झाड़ीदार सब्जियाँ आपके विंडो गार्डन के लिए परफेक्ट होती हैं।
अपनी धूप वाली खिड़की पर विभिन्न प्रकार के माइक्रोग्रीन्स लगा सकते हैं।
फूलों के पौधे जैसे हायसिंथ, डैफोडील्स, जेरेनियम, साइक्लेमेन, कोलियस और अफ्रीकी वायलेट विंडो गार्डन के लिए बेस्ट हैं।
घर को सजाने के लिए आप कई हाउसप्लांट्स जैसे सकुलेंट्स, होस्टा प्लांट, स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट को गमले में लगा सकते हैं।