टमाटर के पौधे के लिए यह जैविक उर्वरक होते है बेस्ट !

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने और पौधों के अच्छे विकास के लिए जैविक उर्वरक अर्थात ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उपयोग किया जाता है।

टमाटर के पौधे को उगाने और अधिक मात्रा में ऑर्गेनिक टमाटर प्राप्त करने के लिए जैविक उर्वरक की जरुरत होती है।

जाने कौन से उर्वरक का इस्तेमाल करे  ;

टमाटर के पौधों पर राख डालकर पौधों में पोटैशियम की कमी को पूरा किया जा सकता है। पोटैशियम की उपस्थिति से पत्तियों में स्टार्च और शर्करा के निर्माण में वृद्धि होती है।

लकड़ी की राख

पौधे के विकास की स्थिति में महीने में 2 बार। गोबर की खाद का इस्तेमाल  लाभदायक होता हैं।

गोबर की खाद

नीम केक, गार्डनिंग में ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के साथ-साथ जैविक कीटनाशक के रूप में भी उपयोग किया जाता है। टमाटर के पौधे में 100 ग्राम नीम खली को समान रूप से छिड़कें।

नीम केक

टमाटर के पौधे में फूल और फल नहीं आ रहे हैं या बहुत कम आ रहे हैं, तो मस्टर्ड केक का उपयोग करे।

मस्टर्ड केक

बोन मील, एक जैविक उर्वरक है, जिसे जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है। यह फास्फोरस का उत्तम स्रोत है।

बोनमील

एप्सम सॉल्ट यानि की मैग्नीशियम सल्फेट एक जैविक उर्वरक है,यह फूलों को खिलने में मदद करता है और मीठे फल पैदा करता है।

एप्सम साल्ट

वर्मीकम्पोस्ट टमाटर के पौधे के लिए एक बेहद फायदेमंद ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर है। वर्मीकम्पोस्ट टमाटर के पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

वर्मी कम्पोस्ट

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !