www.organicbazar.net
दोस्तों, बेहतर बागवानी शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है सही मिट्टी का चयन करना।
बागवानी के लिए सीड स्टार्टिंग मिक्स और पोटिंग सॉइल दोनों ही आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन बागवानों के मन में यह सवाल उठता है कि इनमें से किसका इस्तेमाल करना बेहतर होगा?
हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए है, अब आपको तय करना है कि कौन सा बेहतर है।
सीड स्टार्टिंग मिक्स आमतौर पर बहुत हल्का और हवादार होता है, यह अधिक पानी सोखता है, जो पौधे तैयार करने के लिए बेस्ट है।
सीड स्टार्टिंग मिक्स में जरुरी सभी न्यूट्रिएंट्स, जैसे कि नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटाश, होते हैं जो पौधे की ग्रोथ के लिए जरुरी हैं।
ये सभी सामग्रियाँ सीड स्टार्टिंग मिक्स में शामिल होती है जो की मिट्टी में बेहतर एयरेशन और ड्रेनेज बनाती है।
पोटिंग सॉइल गहरा और इसमें ऑर्गेनिक सामग्रियों का एक अच्छा मिक्सचर होता है जो पौधे के विकास में सपोर्ट करता है।
पोटिंग सॉइल में अच्छी महक होती है जो की पौधे के साथ गार्डन को भी महका देती है।
पोटिंग सॉइल भी पोषक तत्वों से भरपूर होती है, लेकिन यह सीड स्टार्टिंग मिक्स की तुलना में ये कही न कही कम हो सकता है।
बागवानी में दीर्घकालिक उपयोग के बारे में सोच रहे हैं तो पोटिंग सॉइल सबसे अच्छी है जो पौधों को बढ़ने में मदद करती है।