यह खाद सर्दियों के फल,फूल और सब्जियों वाले पौधों के लिए है वरदान!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

सर्दी का मौसम वह समय होता है जब पौधों की ठीक से देखभाल न की जाए तो वे खराब हो जाते हैं।

फल और सब्जियों के पौधे इस मौसम में बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं।

इस समय पौधों को भरपूर धूप और पानी के साथ सही पोषक तत्व दिया जाना बहुत जरूरी है।

लेकिन इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि सर्दियों के दौरान कौन सी खाद सही रहेगी।

वर्मीकम्पोस्ट, सर्दियों के समय सभी प्रकार के पौधों में डालने के लिए बेस्ट खाद है।

वर्मीकम्पोस्ट:

एप्सम साल्ट:

सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए एप्सम साल्ट का यूज़ बेहतर होगा यह अधिक फूल खिलने में मदद करता है।

अगर सर्दी के मौसम लगे सब्जियों और फूलों वाले पौधे ग्रोथ नहीं कर रहे हैं तो आप मस्टर्ड केक का उपयोग करें।

मस्टर्ड केक:

सर्दी के मौसम में पौधों की ग्रोथ के लिए लकड़ी की राख, एक बेस्ट खाद का काम करती है।

लकड़ी की राख:

केला खाने के बाद जो छिलका बचता है, उसका यूज जैविक तरल खाद बनाने में किया जा सकता है।

केले के छिलके:

सर्दियों के समय पौधों की ग्रोइंग स्टेज में जब फल या फूल लगने लगें, तब खाद डाला जाना चाहिए।

सर्दी में खाद कब डालें:

हर घर के लिए वरदान है एरेका पाम का पौधा घर में जरूर लगाएं!

OrganicBazar.Net