www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
वर्मीकम्पोस्ट, सर्दियों के समय सभी प्रकार के पौधों में डालने के लिए बेस्ट खाद है।
सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए एप्सम साल्ट का यूज़ बेहतर होगा यह अधिक फूल खिलने में मदद करता है।
अगर सर्दी के मौसम लगे सब्जियों और फूलों वाले पौधे ग्रोथ नहीं कर रहे हैं तो आप मस्टर्ड केक का उपयोग करें।
सर्दी के मौसम में पौधों की ग्रोथ के लिए लकड़ी की राख, एक बेस्ट खाद का काम करती है।
केला खाने के बाद जो छिलका बचता है, उसका यूज जैविक तरल खाद बनाने में किया जा सकता है।
सर्दियों के समय पौधों की ग्रोइंग स्टेज में जब फल या फूल लगने लगें, तब खाद डाला जाना चाहिए।