www.organicbazar.net
शायद ही कोई गार्डन गुलदाउदी या मम्स फ्लावर के बिना होगा।
सर्दियों में जब ज्यादातर फूल खुद को छुपा लेते हैं, तब यह अपनी छटा बिखेरती है।
गुलदाउदी के फूल जितने सुन्दर लगते है उतना ही यह एक हैवी फीडर फ्लावर प्लांट है।
गुलदाउदी अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में नाइट्रोजन रिच खाद मिलाना सबसे जरुरी है
शुरूआती सर्दियों के समय जड़ों को स्वस्थ रखने के लिए पोटेशियम रिच खाद दे सकते हैं।
गुलदाउदी के लिए प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, कम्पोस्ट टी, फिश इमल्शन NPK फर्टिलाइजर सबसे अच्छे होते है.
जब तापमान ठंडा होने लगे, तो पौधों को इंडोर जैसे पोर्च, कोरिडोर या बालकनी में रखें।
पौधे की डेडहेडिंग करने के लिए सूखे फूल तथा पत्तियों को हटाएं, लेकिन शाखाओं को लगा रहने दें।
पौधे की सूखी हुई तथा मृत या रोगग्रस्त शाखाओं की प्रूनिंग करें, जिससे इन्फेक्शन न फैल पाए।
गुलदाउदी के पौधे की गीली घास, पुआल या लकड़ी के बुरादे से मल्चिंग करें, यह मिट्टी को अधिक ठंडा होने से रोकेगी।