तुलसी का पौधा बहुत पवित्र और पूजनीय माना जाता है और यह आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है।

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत विशेष महत्व है और इसे हमेशा खिला-खिला रखना हमारा काम है।

कई बार उचित देखभाल और तापमान के बाद भी हमारे घरों में लगा तुलसी का पौधा सूख जाता है।

ऐसे में आपको तुलसी के पौधे में उचित खाद देने की जरूरत है ताकि यह फिर से हरा-भरा हो जाए।

घर में चाय बनाने के बाद जो चायपत्ती बचती है वह तुलसी के पौधे के लिए बहुत अच्छी खाद होती है।

चाय पत्ती की खाद:

सरसों की खली:

तुलसी के पौधे से लेकर गार्डन के छोटे पौधों के लिए सरसों की खली सबसे बेस्ट जैविक खाद है।

कम्पोस्ट:

आप रसोई के कचरे से प्राप्त सब्जियों और फलों के छिलकों से घर पर ही तुलसी के लिए खाद तैयार कर सकते हैं।

 यदि आप अपने तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो आप गोबर खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गोबर खाद:

यह खाद सर्दियों के फल,फूल और सब्जियों वाले पौधों के लिए है वरदान!

OrganicBazar.Net