www.organicbazar.net

by Samiksha Tiwari

वैसे, क्या आपने भी अपने प्यारे और छोटे से गार्डन में रसीले टमाटर के पौधे लगाए हैं?

तो फिर आप भी इस बात को लेकर चिंतित होंगे कि हर पौधे से ढेर सारे टमाटर कैसे पाएं।

आप सभी जानते ही होंगे कि पौधों को बढ़ने और स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों की जरुरत होती है।

टमाटर के पौधों से अधिक फल पाने के लिए यह जरुरी है कि आप उनमें पोषक तत्वों की कमी को पूरा करें।

आज हम आपको टमाटर के पौधों में डालने के लिए बेस्ट जैविक खाद के बारे में बताएंगे।

सरसों की खली:

सरसों की खली एक ऐसी खाद है जिसके इस्तेमाल से टमाटर के पौधों पर फल-फूल भी अधिक आते है।

1

गोबर की खाद के उपयोग से पौधे तेजी से बढ़ते हैं और कुछ ही समय में पौधे फलों से भर जाते है।

2

टमाटर के पौधों से बेहतर उपज पाने के लिए एनपीके बेस्ट है, इसका उपयोग आप सभी पौधों पर कर सकते हैं।

एनपीके:

3

OrganicBazar.Net

अक्टूबर में टेरेस गार्डन में लगाएं ये बीज, पूरी सर्दियों भर पाएं ताज़ी सब्जियाँ!