www.organicbazar.net
हरा मटर एक बहुत ही लोकप्रिय सब्जी है। यह काफी पौष्टिक होते हैं।
मटर में विटामिन A, C, K, आयरन और मैगनीज जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं।
आप भी हरे मटर को गमले में आसानी से ग्रो करके ताजे फ्रेश मटर प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन मटर का पौधा लगाने से पहले इस खाद को मिट्टी में जरूर मिला दें ताकि मटर का अधिक उत्पादन हो सके।
हरे मटर को लगाने के लिए सर्दी का मौसम (नवंबर से दिसंबर) सबसे बेस्ट होता है।
मिट्टी तैयार करते समय आपको जैविक खाद जैसे गोबर, नीम खली और वर्मीकम्पोस्ट अवश्य डालना चाहिए।
मटर के पौधों को डायरेक्ट मेथड और ट्रांसप्लांट मेथड से लगा सकते है।
मटर के पौधों को ग्रो करने के लिए रोजाना कम से कम 6-7 घंटे धूप मिलनी चाहिए।
पौधों को जरूरत के हिसाब से पानी देते रहें हैं, लेकिन पौधे की मिट्टी में जलभराव से बचें।
मटर के पौधों में रोग या कीट के लक्षण दिखाई देने पर नीम तेल का छिड़काव करें.
मटर बेल वाला पौधा है, इसलिए पौधे को सहारा देने के लिए आप क्रीपर नेट या किसी लकड़ी का इस्तेमाल जरूर करें।