होम गार्डन के पौधों के लिए ये है बेस्ट फर्टिलाइजर, होगी ग्रोथ दोगुनी तेजी से!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

अब देखिए, चाहे आपकी छत हो या बालकनी या किचन गार्डन, आपको हर जगह पौधों का ख्याल रखना होता है।

हमें उनकी जरूरतों के हिसाब से हर चीज का भी खास ख्याल रखना होता है।

सभी पौधे को जितनी पानी और धूप की जरूरत होती है उतनी ही खाद की भी।

आज हम उन बेस्ट फ़र्टिलाइज़र के बारे में जानेंगे जो आपके होम गार्डन को हरा-भरा रखेंगे।

गोबर की खाद पुराने समय से ही पौधों को हरा-भरा और मजबूत बनाती रही है।

गोबर खाद:

रॉक फॉस्फेट में फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है और यह फूल वाले पौधों के लिए बेस्ट है।

रॉक फॉस्फेट:

नीम की खली मिट्टी में लगने वाली फंगस या रोग से बचाती है इसका यूज़ हफ्ते में एक बार करें।

नीम की खली:

आप घर पर ही चावल का मांड इकट्ठा करके पौधों में डाल सकते हैं, इससे पौधे की ग्रोथ तेज़ी से होगी।

चावल का पानी;

आप सफेद सिरके को पानी में घोलकर गार्डन में उपयोग कर सकते हैं, इससे पौधों से चींटियाँ और खरपतवार खत्म हो जाते हैं।

सिरका:

केले के छिलके में पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है, इससे तरल खाद बनाएं और फूल वाले पौधों पर इस्तेमाल करें।

केले के छिलके:

चाय की पत्तियां एक बेहतरीन जैविक खाद है जिसे आप पानी में भिगो कर पौधों पर यूज़ कर सकते है।

चायपत्ती:

गुलाब के फूलों से भर जायेगा गमला, बस डालें ये सीक्रेट पानी!

OrganicBazar.Net