www.organicbazar.net
by Samiksha Tiwari
गुलाब के पौधे अपनी खूबसूरती और खुशबू से हर किसी का मन मोह लेते हैं।
हर किसी को अपने घरों में अलग-अलग तरह के गुलाब के पौधे लगाने का शौक होता है।
अगर आपको गुलाब का पौधा लगाए काफी समय हो गया है और देखभाल के बाद भी फूल नहीं आ रहे हैं।
अगर आप भी चाहते है फूलों से भरे गुलाब के गमले तो अभी इस्तेमाल करें यह सीक्रेट इनग्रेडिएंट्स।
इस खास और खूबसूरत पौधे का नाम है टेक्सास सेज.
ढेर सारे फूल पाने के लिए कॉफी को पानी में मिक्स कर पौधे के चारों ओर की मिट्टी पर छिड़कें।
आप केले के छिलकों को पानी में डालकर बेहतर लिक्विड फ़र्टिलाइज़र तैयार कर सकते हैं।
अगर गुलाब के पौधों के लिए खाद की बात की जाए तो सरसों की खली सबसे अच्छी मानी जाती है।
चाय कि चुस्की के बाद आप बची हुयी चाय पत्ती को फूल वाले पौधे में डाल कर ढेरों फूल पा सकते है।
फिटकरी को पानी में घोलकर यूज़ करने से गुलाब का पौधा में बहुत जल्दी फूल आने लगते है।
गुलाबों के न खिलने का एक कारण यह भी है कि आप समय-समय पर उनकी छंटाई नहीं करते।
OrganicBazar.Net